आसान है पर मुश्किल तो


आसान है खुद को खोकर, खुद को तुझ में खोजना |  
मुश्किल तो, तुझे इस बात का अहसास करवाने में है  ||1||

आसान है चुप होकर, तेरी हँसी में हँसते जाना | 
मुश्किल तो, तुझे ये सच बता पाने में है  ||2||



आसान है नींद छोड़कर, तेरे ख्वाब में जागते रहना | 
मुश्किल तो, उस ख्वाब को हकीकत में बदले जाने में है ||3||


आसान है सब भूलकर, बस तुझसे बात करते जाना | 
मुश्किल तो, तेरी चुप्पी को सहन कर पाने में है ||4||

आसान है आखों की बजाय, कलम से अश्रु बहाते रहना | 
मुश्किल तो, उस बहती अश्रु धारा तो तुम्हें दिखा पाने में है ||5||

आसान है वर्षों तक, तुझसे नेह बंधन की गाँठ बांधे रखना | 
मुश्किल तो, तेरे मन की तहकीकात कर सच जानने में है ||6||



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपकी प्रतिक्रिया निरंतर सुधार के लिए आवश्यक है | प्रतिक्रिया पश्चात् कृपया अन्य रचनाओं को पढ़कर भी अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें |